On Republic Day, farmers who have been agitating against the agricultural law for many days have reached the Red Fort in Delhi. Despite all efforts, the Delhi Police could not stop the farmers from bringing tractors to the Red Fort. Many agitators have reached the Red Fort with tractors. Farmers reach the Red Fort is a shocking sight
गणतंत्र दिवस के पर कृषि कानून के खिलाफ कई दिनों से आंदोलन कर रहे किसान दिल्ली में लाल किले तक पहुंच गए हैं. तमाम कोशिशों के बावजूद दिल्ली पुलिस किसानो को लाल किले तक ट्रैक्टर लाने में नहीं रोक पाई. कई आंदोलनकारी ट्रैक्टर लेकर लाल किले तक पहुंच गए हैं. लालकिले तक किसानों का पहुंचना एक हैरान करने वाला नजारा है
#FarmersProtest #TractorRally